Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

Why Instructo Is Becoming the Career Compass for India’s New Tech Workforce

As India’s job market pivots towards skill-based hiring, Instructo Edutech Private Limited is rapidly emerging as the go-to career platform for aspiring tech professionals....
HomeBrand Postमहाराज पं. दीपेंद्र अरजरिया ने किया गोकुल, मथुरा का दौरा

महाराज पं. दीपेंद्र अरजरिया ने किया गोकुल, मथुरा का दौरा

मथुरा आगमन पर अटलश्री पं. दीपेंद्र अरजरिया ने चिंताहरण महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। ब्रह्मांड घाट,

नंद महल और रमण रेती का दौरा किया।

 

गौ सेवा देख अरजरिया जी ने खुशी ज़ाहिर की और लोगो को प्रोत्साहन दिया उनको कहा धर्म के रास्ते पर

सभी चलते रहे और धर्म की रक्षा करे

 

पं. दीपेंद्र अरजरिया ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में एनएचआरए द्वारा आयोजित मानवाधिकार

कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन मानवाधिकार दिवस मनाने के लिए किया गया था। 

 

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई और उसके बाद क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

 

महाराज ने कहा कि मानव अधिकार आयोग के बारे में लोगों को जागरूक करें। धर्म की राह पर चले और

किसी के साथ गलत ना होने दे |

 

कार्यक्रम के दौरान न्यायमूर्ति राजेश टंडन, गृह मंत्रालय से सीबी तिवारी, अध्यक्ष कुलदीप मिश्रा, राष्ट्रीय प्रमुख

ऋषेंद्र मिश्रा, प्रदेश सचिव लव जोशी, जिला अध्यक्ष संदीप उपाध्याय, अनूप दुबे, अमित गुप्ता, शिवम

उपाध्याय, सूर्य नारायण उपाध्याय और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

महाराज ने वापस आते समय सभी पदाधिकारियो को उनके समर्पण के लिए धन्यवाद दिया और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया |