Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

Rekha responds as Kapil Sharma mirrors Amitabh Bachchan from KBC, says she observes frequently: ‘Ek ek exchange yaad hai’

Rekha uncovered that she observes Amitabh Bachchan’s Kaun Banega Crorepati routinely amid her later visit on Kapil Sharma’s show. Actor Rekha has implied that like...
HomeBrand PostShivam Agarwal got the post of National Social Media Incharge He is...

Shivam Agarwal got the post of National Social Media Incharge He is also the District President of Rishikesh Vidhansabha

 

उत्तराखंड से ऋषिकेश क्षेत्र में कांग्रेस ने किया मनोनीत। विधानसभा जिला अध्यक्ष कांग्रेस शिवम अग्रवाल का राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी बनने पर उत्तराखंड वासियों ने उन का तहे दिल से स्वागत करते हुए उनका जगह-जगह सम्मानित किया गया। यह फूल माला पहनाकर उनका धन्यवाद भी प्रकट किया।
इस दौरान शिवम अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र में निर्धन बच्चों को किताब कॉपी और स्कूलों में उनका निशुल्क एडमिशन कराया ब्लड डोनेशन कैंप मेडिकल कैंप दिव्यांग लोगों को व्हीलचेयर और अन्य उपकरण भेंट कर चुके हैं वह समाज सेवा की भावना से लगातार क्षेत्र के लोगों के लिए समर्पित है।
कांग्रेस की युवा इकाई ने बुधवार को शिवम अग्रवाल को अपना राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की ओर से जारी बयान में शिवम की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की जानकारी दी गई है। अग्रवाल ने अमरीश रंजन पांडे का स्थान लिया है। पांडे को पश्चिम बंगाल के लिए युवा कांग्रेस का सह-प्रभारी बनाया गया है। र शिवम पहले एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे हैं। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, अध्यक्ष श्रीनिवास और सोशल मीडिया प्रभारी वैभव वालिया ने राव को नयी पारी की शुभकामनाएं दी हैं।